सहरसा बिहार हजारों श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण
हजारों श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण

रिर्पोट- ललन कुमार सहरसा बिहार
एंकर – बिहार के सहरसा जिले के सौरबाजार प्रखंड अंतर्गत बैजनाथपुर चौक पर मंगलवार को नौंवीं दुर्गा पूजा के अवसर पर दर्जनों युवाओं ने हजारों श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया । दर्जनों उत्साहित कार्यकर्ताओं ने सड़क के दोनों तरफ श्रद्धालुओं को बैठाकर प्रसाद ग्रहण कराते रहे। हालांकि उत्साहित कार्यकर्ताओं ने बीच-बीच में दुर्गा माता की जयकारे लगाते रहे। बतादें की नौंवीं दुर्गा पूजा को लेकर पहली बार बैजनाथपुर चौक पर झमाझम बारिश में भी बैजनाथपुर युवा कमेटी की ओर से महाप्रसाद का शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही कमेटी सदस्य व उत्साहित कार्यकर्ताओं हाथों में प्रसाद से भरे बर्तन लेकर सड़क पर निकल पड़े। महाप्रसाद में श्रद्धालुओं की करीब पांच सौ मीटर लंबी कतारें लग गई थी। महाप्रसाद वितरण के कारण सड़क पर आवागमन घंटों रुकी रही। बच्चे हो या बुजुर्ग महिला हो या पुरुष सभी सेवा भाव से महाप्रसाद वितरण में जुट गए। आसपास के घरों से बाहर निकलकर लोगों ने पानी एवं जरूरी सामान मुहैया कराने में जुट गए थे। मौके पर बैजनाथपुर युवा कमेटी के सदस्यों ने बताया कि झमाझम बारिश में भी महाप्रसाद वितरण को लेकर श्रद्धालुओं में खुशी देखने को मिला। महाप्रसाद वितरण में बैजनाथपुर युवा कमेटी के सरपंच अरुण कुमार, राहुल रोशन मुन्ना, चंदन कुमार साह, चंदन जयसवाल, श्रवण कुमार, सुशील कुमार, हिरा प्रीतम, सोनू भगत समेत दर्जनों युवा मौजूद थे।
Subscribe to my channel

