बाँदा: मृतक सुधा रैकवार का लापता बेटा बरामद कर पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा।

एंकर- बांदा में फेसबुक पर लाइव आकर सनसनीखेज तरीके से आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया था। महिला के परिजनों का आरोप था कि, उसके बेटे का अपहरण हो गया है। और पुलिस ने एफआईआर तक दर्ज नहीं की। वही पूरे मामले में आज पुलिस ने खुलासा करते हुए खुद गायब हुए महिला के पुत्र को बरामद किया है। यह पूरा मामला रुपयों की जालसाजी से जुड़ा हुआ है।
वीओ- घटना 11 जुलाई शहर कोतवाली के मवई बाईपास की है। जहां सुधा रैकवार नाम की महिला ने फेसबुक पर लाइव आकर आत्महत्या कर ली थी। सुधा रायकवार के परिजनों का कहना था कि उसके बेटे दीपक रैकवार का अपहरण हो गया है। और जब पुलिस ने एफ आई आर दर्ज नहीं की तो सुधा ने आत्महत्या कर ली । बांदा पुलिस ने आज पूरे मामले का खुलासा करते हुए कथित अपहरण के शिकार दीपक रैकवार को जौनपुर से उसके तीन दोस्तों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है दीपक रैकवार का कोई अपहरण नहीं हुआ था। दीपक रैकवार फर्जी तरीके से बैंक चलाता था। और जब लोग उससे अपना पैसा वापस मांग रहे थे। तो जानबूझकर दीपक रैकवार गायब हो गया। और जो लोग पैसा मांग रहे थे । उनके ऊपर साजिशन मुकदमा लिखने का दबाव बनाया जाने लगा। यह पूरा मामला रुपयों की जालसाजी से जुड़ा हुआ है। जिसको लेकर आज पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए दीपक रायकवार व उसके 2 दोस्तों को गिरफ्तार किया है।
बाइट- महेंद्र प्रताप सिंह चौहान अपर पुलिस अधीक्षक बांदा
रिपोर्ट – योगेंद्र प्रताप सिंह जिला-बांदा
Subscribe to my channel


