सहरसा बिहार दिन दहाड़े महिला से दो लाख की लूट
दिन दहाड़े महिला से दो लाख की लूट

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*ANCHOR….* दिन दहाड़े सदर थाना से महज कुछ ही दूरी पर हेड पोस्टऑफिस के मुख्य द्वार पर एक ललिता देवी नमक महिला से दो बाइक सवार अपराधी ने दो लाख नगद लूटकर हुआ फरार। महिला चीखती चिल्लाती रही वहां मौजूद लोग बने तमाशबीन। पीड़ित महिला बनगांव थाना क्षेत्र के बसोना गांव की रहने वाली।पीड़ित महिला का है कहना की डिबीरोड स्तिथ एसबीआई बाजार ब्रांच से 80000 नगद निकाले थे और पहले से में घर से पैसा लेकर आई थी।जो कुल दो लाख मेरे पर्स में था।बैंक से पैसा उठाकर पोस्टऑफिस आए थे और पैसा निकालकर कर्जदार को देनी थी।लेकिन उससे पहले दो बाइक सवार ने पर्स में रखे दो लाख नगद लेकर फरार हो गया। वहीं चश्मदीद का कहना है की हमने देखा की दो पल्सर बाइक पर सवार दो लोग में से एक ने महिला से पर्स छीनकर फरार हो गया। मिडिया के फोन करने पर पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर तफ्तीश में जुट है।
*BYTE…..* ललिता देवी,पीड़ित महिला। दो बयान हैं।
*BYTE…..* मुन्ना,चश्मदीद।
Subscribe to my channel



