Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
फिरोजाबाद थाना बसई मोहम्मदपुर पुलिस का बहुत ही सराहनीय कार्य
थाना बसई मोहम्मदपुर पुलिस का बहुत ही सराहनीय कार्य

*ब्रेकिंग न्यूज़ *फिरोजाबाद* *थाना बसई मोहम्मदपुर पुलिस का बहुत ही सराहनीय कार्य* *थाना बसई मोहम्मदपुर चंदवार चौकी इंचार्ज मोमराज सिंह सूचना मिली कि 2 वर्षीय बच्चा सोफीपुर के समीप फतेहाबाद रोड के किनारे पर बेहोशी की हालत में पड़ा है सूचना मिलते ही चंदवार चौकी इंचार्ज मोमराज सिंह की पुलिस टीम आनन-फानन में उस बच्चे के समीप पहुंची और उस 2 वर्षीय मासूम बच्चे को गोद में उठाकर आनन-फानन में सरकारी ट्रॉमा सेंटर अमर जेंसी लाया गया जहां बच्चे का उपचार चल रहा है चौकी इंचार्ज मोमताज सिंह ने बताया कि 2 वर्षीय मासूम बच्चा अज्ञात बताया जा रहा है अभी तक इस मासूम बच्चे के थाना बसई मोहम्मदपुर पुलिस परिजनों की तलाश कर रही है*
अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट आवाज इंडिया लाइव फिरोजाबाद