उन्नाव पोषण पाठशाला कार्यक्रम का होगा आयोजन
पोषण पाठशाला कार्यक्रम का होगा आयोजन

आज पोषण पाठशाला कार्यक्रम का होगा आयोजन
उन्नाव, 24 नवंबर 2022
गुडिया रावत उन्नाव रिपोर्ट
बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के सचिव की अध्यक्षता में शुक्रवार, 25 नवंबर को दोपहर 12:00 बजे से दो बजे के तक एनआईसी के माध्यम से पोषण पाठशाला का आयोजन किया जाएगा | इस कार्यक्रम की थीम “सही समय पर ऊपरी आहार की शुरुआत पार्ट-2” है | यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी ने दी |
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बाताया कि पोषण पाठशाला में जनपद के सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी, सुपरवाइजर, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं समेकित बाल विकास योजना (आईसीडीएस) के लाभार्थी जुड़ेंगे |
पोषण पाठशाला में विशेषज्ञ ऊपरी आहार पर विस्तार से जानकारी देंगे और कार्यक्रम के अंत में लाभार्थियों के द्वारा पूछे गये प्रश्नों का जवाब भी देंगे |
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि बाल विकास परियोजना अधिकारी, क्षेत्रीय मुख्य सेविकाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को वेब लिंक https://webcast.gov.in/up/icds के माध्यम से जुड़ने का निर्देश दे दिया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विभाग से मिले स्मार्टफोन के जरिए कार्यक्रम से जुडे़गी। इसके साथ ही केन्द्रों पर पंजीकृत गर्भवती, धात्री एवं उनके परिवार के सदस्यों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी |
बताते चलें कि इससे पहले अगस्त में पोषण पाठशाला आयोजित हुई थी जिसमेंऊपरी आहार से जुड़े संदेशों के बारें में जानकारी दी गयी किऊपरी आहार बच्चे को छह माह की आयु पूरी होने पर देना चाहिए | छह माह तक बच्चे को केवल स्तनपान कराना चाहिए | छह माह के बाद माँ का दूध बच्चे के लिए पूरा नहीं पड़ता है | बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए माँ के दूध के साथ ऊपरी आहार की जरूरत होती है
Subscribe to my channel


