बांदा आगामी पर्वों के मद्दे नजर पुलिस काफी चुस्त दुरुस्त दिखी
आगामी पर्वों के मद्दे नजर पुलिस काफी चुस्त दुरुस्त दिखी

योगेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ

बांदा जनपद के अतर्रा में आगामी पर्वों के मद्दे नजर पुलिस काफी चुस्त दुरुस्त दिखी। जिसको लेकर पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों में मुख्य मार्गों पर बैरियर लगाकर बिना मानक के चलने वाले करीब 25 वाहनों से 27000 जुर्माना ई चालान के माध्यम से लगाया। पुलिस द्वारा मुख्य मार्ग मार्गों पर वाहन चेकिंग चला बिना मानक के वाहन चलाने वाले दो पहिया चालकों को सबक सिखाया तथा उन पर आर्थिक जुर्माना लगाया। पुलिस ने कुल 25 दोपहिया वाहनों को पकड़ा जिनके चालकों द्वारा बगैर मानक पूरा किए वाहन चलाया जा रहा था। किसी के पास डीएल नहीं था तो किसी के कागजात पूरे नहीं थे, पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने से दुपहिया चालकों में हड़कंप मचा रहा। कई वाहन चालक पुलिस के अभियान को देख दूसरे रास्ते से निकलते दिखाई पड़े।
थानाध्यक्ष अतर्रा अनूप कुमार दुबे ने बताया कि ने बताया कि एसपी के निर्देश पर सधन वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया है। इस दौरान लाइसेंस, हेलमेट सहित कई तरह के कागजात की जांच की गई। यह रूटीन जांच है हालांकि त्यौहारों में अपराधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। वाहन चेकिंग अभियान लगातार क्षेत्र में चलता रहेगा।सघन वाहन चेकिंग में वसूला गया 27,000 का जुर्माना।
Subscribe to my channel



