गढ़वा झारखंड 32 वर्षीय महिला मोटरसाइकिल से गिरकर मौत हो गया
32 वर्षीय महिला मोटरसाइकिल से गिरकर मौत हो गया


संवाददाता दयानंद यादव की रिपोर्ट
कांडी प्रखंड अंतर्गत पंचायत हरिहरपुर बतों गांव निवासी मनोज कुमार राम 32 वर्षीय पत्नी रीमा देवी छोटा लड़का अमित कुमार राम बतो से जपला की ओर बाइक से अमित कुमार राम को इलाज करवाने के लिए दिन सोमवार को मोटरसाइकिल से जा रहे थे पतीला और समोरा के बीच ब्रेकर को बचाने में पत्नी गाड़ी से गिर गई और वह बुरी तरह घायल हो गई मनोज राम अपने पत्नी को लेकर कांडी स्वास्थ हॉस्पिटल में जाकर इलाज कराया डॉक्टर द्वारा नाजुक स्थिति देखते हुए गढ़वा सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल में लाया गया वहां पर सीटी स्कैन का व्यवस्था नहीं रहने की वजह से रांची रिम्स हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया वहां पर भी डॉक्टर द्वारा भर्ती कर इलाज कराया गया इलाज करने के दौरान ही मंगलवार को दिन 11 बजे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया शव को अपने पैतृक निवास बतों लाया गया सव की सूचना सुनकर ग्रामीणों का भीड़ उमड़ पड़ी शव को दाह संस्कार बुधवार को 10:00 सुबह श्रीनगर सोन नदी में किया गया मृतक अपने पीछे दो लड़का और एक लड़की को छोड़कर चल बसी मौके पर उपस्थित हरिहरपुर मुखिया अनुज कुमार सिंह उत्तरी जिप सदस्य सुषमा देवी वार्ड सदस्य पति राम कृष्ण राम 14 नंबर वार्ड सदस्य नंदू शाह दक्षिणी वीडीसी पति ऋषि चंदन गुप्ता और सैकड़ों ग्रामीण लोग उपस्थित थे
Subscribe to my channel


