सहरसा बिहार सोनवर्षा राज के बेहठा गांव में अपनी जमीन पर घर बनाने के दौरान दूसरे पक्ष ने की मारपीट, 4 लोग जख्मी, सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती
सोनवर्षा राज के बेहठा गांव में अपनी जमीन पर घर बनाने के दौरान दूसरे पक्ष ने की मारपीट, 4 लोग जख्मी, सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती

रिपोर्ट विकास कुमार
*एंकर :-* सहरसा जिले के सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र अंतर्गत बेहठा गांव वार्ड 14 में पांच की संख्या में आए बदमाशों ने अपने जमीन पर घर बनवा रहे लोगों के साथ जमकर मारपीट की है। मारपीट की इस घटना में 4 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गया। जिसे आनन-फानन में परिजनों के द्वारा सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती कराया गया है। जहां चारों जख्मी का इलाज डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है। जख्मी व्यक्ति का नाम मोहम्मद आलम, मोहम्मद शाहालम, मोहम्मद रजाउल, मोहम्मद शमसुद्दीन बताया जा रहा है। इस घटना के संबंध में जख्मी ने बताया कि मैं अपने जमीन पर घर बनवा रहा था कि अचानक उपेंद्र शाह, सियाराम साह, अजय साह, संजय साह, मिथलेश साह, छोटू साह और अमन कुमार लाठी-डंडे रोड और धारदार हथियार से लैस होकर आए और हम सभी के साथ मारपीट करने लगा। जिसमें 4 लोग जख्मी हो गए। जिसे हमारे परिजनों के द्वारा सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी सोनवर्षा राज थाना के पुलिस को होते ही पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
Subscribe to my channel

