फिरोजाबाद माता मरुदेवी जी की गोद भराई रस्म का दर्शायंकन सम्पन्न की लीला का मंचन
माता मरुदेवी जी की गोद भराई रस्म का दर्शायंकन सम्पन्न की लीला का मंचन

टूंडला फिरोजाबाद

टूण्डला 9 जुलाई, आदिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर जैन गली के मंदिर में शास्त्री पुष्पेंद्र कुमार जैन प्रतिष्ठाचार्य के सानिध्य के द्वारा चतुर्थ दिवस “माता की गोद भराई रस्म का आयोजन सम्पन्न कराया गया!
इस अवसर पर धर्म नगरी इंदौर से पधारे श्री अनुभव जैन संगीताचार्य के नेतृत्व में संगीत के माध्यम से गोद भराई की रस्म के साथ 64ऋध्य विधान चक्र में अर्ध्य समर्पित कराये गए इन 64अर्ध्य के बारे में प्रवचन के शास्त्री पुष्पेंद्र जैन द्वारा अपने मुखारविंद के माध्यम के साथ संगीतमय प्रस्तुति से समस्त धर्म प्रेमीयों व श्रोता गणों ने अनुश्रण किया साथ ही माता मरुदेवी की गोद भराई की रस्म जैन समाज के लोगों द्वारा बड़े हर्षल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर समस्त इंद्र व इंद्राणियों ने नृत्य कर भाव विभोर प्रस्तुति की वही शायँकाल की वेला में 7 बजे 8बजे आरती व नृत्य नाटिका में नंभिराय राजा के दरबार का आयोजन नाटक की प्रस्तुति की गई जिसको देख जैन समुदाय के लोग भावविभोर हो कर नेत्रों से आंसुओ को रोक न सके!
अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट आवाज इंडिया लाइव फिरोजाबाद
Subscribe to my channel


