दो अलग-अलग मामलों में हथियार और कोरेक्स कफ सिरप के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार
दो अलग-अलग मामलों में हथियार और कोरेक्स कफ सिरप के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार

*लोकेशन :-* सहरसा।
*संवाददाता :-* विकास कुमार 8877760777।
*स्लग :-* दो अलग-अलग मामलों में हथियार और कोरेक्स कफ सिरप के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार।
*स्टोरी :-* सहरसा पुलिस की बड़ी कार्रवाई। 1 देशी कट्टा ,3 कारतूस के साथ अपराधी हुआ गिरफ्तार। साइबर डीएसपी अजित कुमार प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले से ख़बर आ रही है जहाँ बीते देर रात बुधवार को सहरसा पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर एक अपराधी को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अपराधी के पास पुलिस ने 1 देशी कट्टा,3 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।आज गुरुवार को सदर थाना में साइबर डीएसपी अजित कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।गिरफ्तार अपराधी का आपराधिक इतिहास भी रहा है।
प्रेस वार्ता के दौरान साइबर डीएसपी अजित कुमार ने बताया कि सहरसा जिले के बनमा इटहरी थानां क्षेत्र में रात्रि गस्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि भगवानपुर गांव के अंकेश कुमार पिता अखिलेश यादव आपसी रंजिश को लेकर अवैध हथियार लेकर अपने दरवाजे पर खड़ा है किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है।इसी गुप्त सूचना के आधार पर बनमा इटहरी थानां की गस्ती टीम उक्त अपराधी के घर पहुंचकर घेरा बंदी कर अंकेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने 1 देशी कट्टा,3 जिंदा कारतूस भी बरामद किया।इस अपराधी के विरुद्ध बनमा इटहरी थानां में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
वहीं उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान एक और मामले का खुलासा करते हुए कहा की बनमा इटहरी थानां क्षेत्र अंतर्गत बीते बुधवार को रात्रि गस्ती में वाहन चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार 5 व्यक्ति पुलिस वाहन देखकर भागने लगा।जिसे पुलिस खदेड़ कर पकड़ लिया।चारों पकड़ाए व्यक्ति में एक का नाम नवीन कुमार विश्वास है जो सोनवर्षा राज का रहने वाला बताया जा रहा है।दूसरे पकड़ाए व्यक्ति का नाम गुड्डू कुमार,तीसरे व्यक्ति का नाम मनोज कुमार,चौथे व्यक्ति का नाम मुन्ना कुमार,और पांचवें व्यक्ति का नाम रामरतन यादव है।पकड़ाए व्यक्ति की जब तलासी ली गयी तो इनलोगों के पास से 146 पीस कोडीन युक्त कफ सिरफ और दो मोटर साइकिल भी बरामद किया गया।
Subscribe to my channel


