Breakingएक्सक्लूसिवझारखण्ड
गढ़वा झारखंड kandi थाना परिसर में मंगलवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया
kandi थाना परिसर में मंगलवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया

झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट
kandi थाना परिसर में मंगलवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया जहां जमीन से संबंधित 20 मामलों में से 15 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें 10 मामलों का निपटारा किया गया जमीनी मामलों का निष्पादन के लिए अंचल निरीक्षक जगन्नाथ मांझी व सहायक पुलिस के जवान अविनाश कुमार द्विवेदी ने अहम भूमिका निभाई कांडी थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने बताया कि थाना दिवस का आयोजन किए जाने से गरीब को खूब भला हो रहा है बेवजह लोगों को कोर्ट कचहरी का चक्कर नहीं लगाना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि मंगलवार को थाना दिवस का आयोजन पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर किया जाता है उन्होंने कहा कि बाकी बचे मामलों का इस माह के तृतीय मंगलवार का निपटारा थाना पर ही किया जाए