Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
फिरोजाबाद उच्च प्राथमिक विद्यालय(1-8) नगला अजब में सभी स्टाफ द्वारा नारी शिक्षा चौपाल, नारी शशक्तिकरण, रानी लछमीबाई आत्म सुरक्षा पर बहुत ही प्रभावी कार्यक्रम क्रियान्वित हुआ

टूंडला फिरोजाबाद
उच्च प्राथमिक विद्यालय(1-8) नगला अजब में सभी स्टाफ द्वारा नारी शिक्षा चौपाल, नारी शशक्तिकरण, रानी लछमीबाई आत्म सुरक्षा पर बहुत ही प्रभावी कार्यक्रम क्रियान्वित हुआ, आज के इस कार्यक्रम में SRG जया शर्मा जी, ARP इंग्लिश टूंडला श्री अनुज शुक्ला जी, ARP श्री अमित कुशवाहा जी,ARP श्री पुष्पेंद्र जी,ARP राजेन्द्र जी, श्री विवेक शर्मा जी, श्री कमल यादव जी, SMC के अध्यक्ष, शुभाषनी मैडम, आशुतोष गुप्ता योगेंद्र विक्रम सिंह ,समस्त स्टाफ,अन्य विद्यालयों से आये अध्यापक,ग्रामवासी व बच्चे उपस्थित रहे, बच्चों को प्रमाणपत्र भी वितरित कराए गए व जलपान व भोजन भी कराया गया।।
अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट फिरोजाबाद
Subscribe to my channel
