सहरसा बिहार अज्ञात अपराधियों ने एक तीन साल की बच्ची को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर फरार हो गया
अज्ञात अपराधियों ने एक तीन साल की बच्ची को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर फरार हो गया

ललन कुमार रिपोर्टर -:
बिहार केे सहरसा जिले के सौरबाजार थाना अंतर्गत चन्दौर पुर्वी पंचायत स्थित मुशहरनियां गांव वार्ड 08 में मंगलवार की देर रात्रि को तीन चार अज्ञात अपराधियों ने एक तीन साल की बच्ची को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर फरार हो गया। जख्मी बच्ची राजेन्द्र यादव के 3 वर्षीय पुत्री सारिका कुमारी हैं। घटना के बाद मृत बच्ची की माँ काजल कुमारी का रो रो कर बुरा हाल है।
घटना के सबंध में पिड़ीत पिता राजेन्द्र यादव ने बताया कि मैं अपने घर में परिवार के साथ सोया हुआ था,तभी झमाझम बारिश हो रही थी। उसी दौरान तीन चार अपराधियों ने दरवाजे पर पहुंचा और रुम का पल्ला को जोर जोर से ठोकने लगा,जब दरवाजा खोला तो सभी अपराधी हथियार से लेंस होकर मारपीट करने लगा और बोला कि तुम्हारे घर में शराब हैं सौरबाजार थाना से छापेमारी में आया हूं। जिसका विरोध किया तो अपराधियों ने गोली चलाना शुरू कर दिया जिसमें तीन गोली हमारे परिवार के किसी भी सदस्य को नहीं लगा बाल बाल बच गये। वही चौथा गोली हमारे 3 वर्षीय बच्ची सारिका कुमारी को लगी। जो सहरसा स्थित एक निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हालांकि स्वजनों ने बताया कि एक अपराधी को पहचान लिया वो निरज कुमार के नाम से जाने जाते हैं। बाकी तीन अपराधी को नहीं पहचान पा सका। इस संबंध में थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकता है,स्वजनों ने किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। समाचार संकलन के दौरान पीड़ित परिवार ने थाना में आवेदन नहीं दिया था।
Subscribe to my channel


