फिरोजाबाद भागवत कथा का आनंद लेते हुए आरपीएफ ग्राउंड टूंडला में
भागवत कथा का आनंद लेते हुए आरपीएफ ग्राउंड टूंडला में

टूंडला फिरोजाबाद
टूंडला कच्चा टूंडला जिला फिरोजाबाद में भागवत कथा का आनंद लेते हुए आरपीएफ ग्राउंड टूंडला में भागवत कथा का आनंद लेते हुए श्री ब्रह्मदेव महाराज बताया
आज भागवत का नन्द उत्साष दूवारा से मनाया गया है सारे दिन के अंतराल मैं नदगांव वृंदावन मैं जो भी लीलाएं की है पूतना वध गोवर्धन पूजा इंद्र मांग की लीलाएं भगवान की लीला सब सुनाई थी इन लीलाओं से शिक्षा लेनी चाहिए हमें भगवान की बराबरी नहीं करनी चाहिए भगवान के जैसा नहीं बनना चाहिए हमें भगवान के कई चित्तौ पर चलना चाहिए भगवान की बताई हुई बातों को मानना है भगवान के किए हुए कर्मों को नहीं करना है कि भगवान ने जो किया वह हम नहीं कर सकते हैं भगवान ने पूतना को मारा छह महीनों में तिलावत को मारा यह सब हम नहीं कर सकते कृष्ण जी ने जो अपने जीवन में कहा वह हम सब कर सकते हैं अपने माता पिता की सेवा गुरुजनों की सेवा अपने बड़े बूढ़ों की सेवा उन्होंने कहा यही हम अपने जीवन में प्रेम से कर सकते हैं यही हमने आज की कथा में बताया
अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट आवाज इंडिया लाइव फिरोजाबाद
7900 803971
Subscribe to my channel

