होली में ससुराल जा रहे 23 वर्षीय युवक की सड़क हादसे में हुई मौत।परिवार में मचा कोहराम।16 फरवरी को युवक की हुई थी शादी।
होली में ससुराल जा रहे 23 वर्षीय युवक की सड़क हादसे में हुई मौत।परिवार में मचा कोहराम।16 फरवरी को युवक की हुई थी शादी।
*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा में आज मंगलवार 7 फरवरी को देर शाम बाईक से ससुराल जा रहे 23 वर्षीय युवक की सड़क हादसे में मौत हो गयी।मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।घटना सहरसा जिले के सौरबाजार थानां क्षेत्र के कांप गांव स्थित स्कूल के पास की बताई जा रही है।
बतातें चलें कि मृतक का नाम अमित कुमार है जो मधेपुरा जिले के सुखासन गांव का रहने वाला था।युवक की शादी बीते 16 फरवरी को सौरबाजार थानां क्षेत्र के कांप गांव वार्ड नं 4 में हुआ था।और आज मंगलवार को देर शाम युवक बाइक से होली को लेकर अपने ससुराल कांप गांव जा रहा था।उसी दौरान युवक रास्ते में हादसे का शिकार हो गया।और अस्पताल पहुचने से पहले युवक की मौत हो गयी।
वहीं परिजन अशोक शर्मा की माने तो अपने गांव सुखासन से ससुराल आ रहा था होली खेलने।ससुराल आने से पहले थोड़ा पीछे ही उनका दुर्घटना हो गया।उसके बाद हमलोगों स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना दी गयी कि आपके दामाद का दुर्घटना हो गया।उसके बाद घटना स्थल पर पहुंचकर दामाद को गाड़ी से सौरबाजार पीएचसी ले गए जहां डॉ बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।जहां सदर अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में मौत हो गयी।