चित्रकूट जर्जर नहर किनारों की वजह से नहर टूटा
जर्जर नहर किनारों की वजह से नहर टूटा

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़

चित्रकूट जनपद के तहसील राजापुर ब्लॉक पहाड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत चिल्ली मल पंप कैनाल 2 दिन से फूटा है बरद्वारा माइनर आज शाम 5:00 बजे तक वहां पर बेलदार द्वारा बांधा गया व नहर कर्मचारी मेवालाल द्वारा पता चला कि यह नहर है 2 दिन पहले फूट चुका था व अभी तक वहां पर जेसीबी मशीन नहीं पहुंची विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को सूचना देने के बाद भी अभी तक जेसीबी मौके पर नहीं पहुंची उसी के इंतजार में हम लोग यहां खड़े हैं यह जानकारी नहर कर्मचारी द्वारा प्राप्त कब नहर खुदाई होगी कब नहर के किनारे मजबूत होंगे कब पत्थर लगेंगे कब टेंडर पास होगा आखिर यह कब तक चलता रहेगा कब समझेंगे जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी कब होगा क्षेत्र के किसानों की समस्या का निदान कब तक सुधरेगा नहर देखते रहे आप हमारे चैनल आवाज इंडिया लाइव पर पल-पल की अपडेट
ब्लॉक रिपोर्टर रामू सिंह ठाकुर
Subscribe to my channel

