उन्नाव निर्जला एकादशी पर विमल द्विवेदी का सामाजिक समरसता का अनूठा प्रयास ,शहर के मोचियों को बांटे मिट्टी के घड़े व खाद्य सामग्री
निर्जला एकादशी पर विमल द्विवेदी का सामाजिक समरसता का अनूठा प्रयास ,शहर के मोचियों को बांटे मिट्टी के घड़े व खाद्य सामग्री

गुड़िया रावत उन्नाव रिपोर्ट
ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी जिसे भीमसेनी एकादशी या निर्जला एकादशी भी कहा जाता है इसका महत्व शास्त्रों में बताया गया है कि कोई व्यक्ति यदि 24 एकादशी का व्रत न कर सके तो केवल इस व्रत को रखकर सभी एकादशी का पुण्य प्राप्त कर सकता है।इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री एवम प्रभारी विमल द्विवेदी द्वारा एक अनूठा अभियान कुछ वर्षों से चलाया जा रहा जिसमे शहर के मोचियों को मिट्टी के घड़े खाद्य सामग्री आदि वितरित की जाती है।
इसपर विमल द्विवेदी ने कहा सनातन धर्म मे दान का बड़ा महत्व है और हिन्दू समाज की सभी जातियां हिंदुत्व का स्तम्भ है इसलिए हिन्दू समाज की अंतिम पंक्ति के व्यक्ति भी गर्व कर सके इसलिए ये दान उन्हें दिया जाता है जो कि हिंदुओ के बीच सामाजिक समरसता को बढ़ाने का काम करता है।
इस अवसर पर मंच के जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी, युवा प्रभारी मनीष अवस्थी, उपाध्यक्ष शिव सेवक त्रिपाठी, मनीष मिश्रा आदि मौजूद रहे।
Subscribe to my channel



