सहरसा बिहार चन्दौर में मां सुमित्रा इंटरप्राइजेज का हुआ उदघाटन
चन्दौर में मां सुमित्रा इंटरप्राइजेज का हुआ उदघाटन

रिर्पोट- ललन कुमार सहरसा बिहार
स्लग – चन्दौर में मां सुमित्रा इंटरप्राइजेज का हुआ उदघाटन
एंकर- बिहार के सहरसा जिले के सौरबाजार प्रखंड अंतर्गत चन्दौर पुर्वी में रविवार को मां सुमित्रा इंटरप्राइजेज कार्यालय का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनियां ढ़णढ़नियां ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उसी दौरान जाने माने कलाकार गुड्डू रंगीला एवं संत साही नगर चन्दौर के ज्ञानी बाबा के द्वारा एक से बढ़कर एक भक्ति गीत गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यालय का उद्घाटन करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि किसी भी व्यवसाय में ग्राहक की प्रति इमानदारी जरूरी है। ग्राहकों की संतुष्टि ही व्यवसाय का आधार है। मां सुमित्रा के प्रोपराइटर मनोज कुमार ने बताया कि इस दुकान पर सभी प्रकार की छड़, गिट्टी, सीमेंट, बालू समेत अन्य सामान ग्राहकों को उचित मूल्य पर उपलब्ध कराया जाएगा। मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार ने कहा कि दुकान खुलने से स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिलेगा। उचित मूल्य पर सामान उपलब्ध कराया जाएगा। मौके पर संत शाही नगर चंदौर के ज्ञानी बाबा, रंजीत यादव नेताजी, समाजसेवी शंभू यादव,प्रमोद यादव, उप मुखिया संतोष कुमार साह, परमानंद यादव समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Subscribe to my channel



