सहरसा सहरसा सदर थाना क्षेत्र के झपरा टोला के समीप बाइक सवार युवक ने मारी गोली, एक छात्र हुआ घायल, सदर अस्पताल में भर्ती
सहरसा सदर थाना क्षेत्र के झपरा टोला के समीप बाइक सवार युवक ने मारी गोली, एक छात्र हुआ घायल, सदर अस्पताल में भर्ती

*रिपोर्टर :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
सहरसा सदर थाना क्षेत्र के झपरा टोला सुबेदारी वार्ड 39 के समीप पैर पर गाड़ी चलाने को लेकर हुए विवाद में बाइक पर सवार तीन मनबधु लड़के ने गोली चला दी जिसमें पार्वती फुले कॉलेज में 12वीं का छात्र 17 वर्षीय अमर कुमार के हाथ में गोली लगी। जिससे अमर कुमार घायल हो गया जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां घायल छात्र का इलाज किया जा रहा है। आपको बता दे घायल छात्र सहरसा बस्ती वार्ड 31 का रहने वाला बताया जा रहा है। जो अपने दोस्त राजा के घर नोट बुक लेने के लिए सुबेदारी टोला जा रहा था कि रास्ते में एक बाइक पर तीन की संख्या में युवक अमर कुमार के पैर पर बाइक का चक्का चढ़ा दिया जिसका विरोध करने पर अमर कुमार पर गोली चला दी। गोली उसके हाथ में लगी और वह घायल हो गया जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। इस घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस घायल छात्र से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई।
Subscribe to my channel


