Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
फिरोजाबाद सुभाष चौराहा से स्टेशन की ओर जा रहे आटो चालक के साथ स्कूटी सवारों ने मारपीट कर दी
सुभाष चौराहा से स्टेशन की ओर जा रहे आटो चालक के साथ स्कूटी सवारों ने मारपीट कर दी

टूंडला फिरोजाबाद
सुभाष चौराहा से स्टेशन की ओर जा रहे आटो चालक के साथ स्कूटी सवारों ने मारपीट कर दीए। बुधवार दोपहर करीब एक बजे सचिन कुमार नामक आटो चालक सवारी लेकर रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा था। उसके आगे एक स्कूटी पर चल रहे तीन युवकों में से एक का मोबाइल सड़क पर गिरकर टूट गया। आटो चालक ने आवाज देकर मोबाइल उनके सुपुर्द कर दिया। स्कूटी सवारों ने मोबाइल ठीक कराने के लिए आटो चालक से कहा तो उसने इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर दबंगों ने चालक के साथ मारपीट कर दी और उसकी जेब में रखे रुपए छींन लिए। दबंगों ने आटो में तोड़फोड़ करते हुए शीशा तोड़ दिया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी भाग निकले। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।
अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट आवाज इंडिया लाइव फिरोजाबाद
Subscribe to my channel

