सहरसा सहरसा सदर अस्पताल में नहीं किया जा रहा घायल बंदी का इलाज
सहरसा सदर अस्पताल में नहीं किया जा रहा घायल बंदी का इलाज

सहरसा सदर अस्पताल में नहीं किया जा रहा घायल बंदी का इलाज, परिजनों ने किया हो हल्ला, उसके बाद घायल बंदी को किया गया दरभंगा रेफर।
सहरसा :- सहरसा सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में बंदी का इलाज नहीं करने का मामला सामने आया है। घायल बंदी के परिजनों के द्वारा बार-बार कहने के बाद भी जब घायल बंदी का इलाज नहीं किया गया तब बंदी के परिजनों के द्वारा सदर अस्पताल में हो हल्ला किया गया। हो हल्ला को देखते हुए अस्पताल प्रबंधक ने आनन-फानन में घायल बंदी को दरभंगा रेफर कर दिया। आपको बता दें घायल बंदी का नाम रवि कुमार है जो सौरबाजार थाना बैजनाथपुर ओपी के गम्हरिया वार्ड 11 का रहने वाला बताया जा रहा है। और उस पर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज होने की बात भी की जा रही है। इसी मामले में रवि फरार चल रहा था और पुलिस को रवि की तलाश थी। आपको यह भी बता दें कि रवि कुमार एक शादी समारोह में गए थे और भोज खाकर घर वापस आ रहा था कि बैजनाथपुर चौक के समीप उसका सड़क दुर्घटना हो गया और रवि घायल हो गया। उसके बाद परिजनों की मदद से रवि को निजी अस्पताल स्वराज में भर्ती कराया गया। इसकी जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस स्वराज निजी अस्पताल पहुंच रवि को गिरफ्तार कर लिया और उसे सदर अस्पताल ले आए और रवि कुमार को सदर अस्पताल सहरसा के कैदी वार्ड में रख चले गए। जहां सदर अस्पताल के द्वारा रवि के इलाज के नाम पर खानापूर्ति कर रही थी जिसका विरोध घायल रवि के परिजनों के द्वारा किया गया। परिजनों के द्वारा विरोध करने पर सहरसा सदर अस्पताल के प्रबंधक के द्वारा घायल रवि को बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर कर दिया गया।
Subscribe to my channel



