बांदा खेत में थ्रेसर पलटने से दबकर व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत

*बाँदा-खेत में थ्रेसर पलटने से दबकर व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत*
योगेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ

बांदा जनपद में खेत में कतराई करते समय थ्रेसर पलट जाने से दबकर व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई वहीं परिजनों के द्वारा पुलिस प्रशासन को दी गई सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला मुख्यालय भेज दिया
आपको बता दें कि पूरा मामला बांदा जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत कमासिन थाना क्षेत्र गांव का है जहां गांव में राम भजन पुत्र राम शरण निवासी तिलौसा थ्रेसर से कतराई करा रहा था कि तभी थ्रेशर को एक खेत से दूसरे खेत ले जाते समय थ्रेसर पलट जाने से दबकर राम भजन की मौत हो गई मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है
वहीं परिजनों के द्वारा दी गई पुलिस को सूचना जिसमें मौके पर पहुंची पुलिस शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया और जांच में जुट गई
वहीं परिजनों के द्वारा गंभीर आरोप लगाते हुए बताया गया है कि थ्रेसर को दूसरे खेत में ले जाते समय ड्राइवर की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है क्योंकि हमारा भाई बोल रहा था कि हमें थ्रेसर से नीचे उतार दो कहीं पलट ना जाए लेकिन ड्राइवर नीचे नहीं उतारा और पलट जाने से दबकर मौत हो गई
वाइट – लोका
Subscribe to my channel



