Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
आगरा सत्ता की धमक और हनक के आगे पुलिस और प्रशासन नतमस्तक

आगरा ब्रेकिंग ।।
अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट

सत्ता की धमक और हनक के आगे पुलिस और प्रशासन नतमस्तक।
आचार संहिता की भाजपा प्रत्याशी डॉ धर्मपाल ने उड़ाईं धज्जियां।
एत्मादपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी हैं डॉ धर्मपाल ।।
मंच पर भी बिना मास्क बैठे दिखाई दिए लोग।
बिना अनुमति कर रहे इनडोर कैंपेनिंग।
सैकड़ों की संख्या में पहुंचे इनडोर सभा में लोग।
सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां।
बड़ा सवाल, निर्वाचन आयोग के निर्देश के बावजूद कैसे हो गई इनडोर सभा।
शहर में कोरोना ढाह रहा है कहर।।
नेता अपनी जीत के लिए लोगों की जान से कर रहे खिलवाड़।
आखिर भाजपा नेताओं की इनडोर सभा पर क्यों नहीं है पुलिस और प्रशासन की टेढ़ी नजर।
आगरा एत्माउद्दौला के नुनिहाई क्षेत्र के नवलगंज स्थिति पुरुषोत्तम वाटिका का मामला।।
कानून व्यवस्था से ऊपर हुए भाजपा प्रत्याशी ।।
Subscribe to my channel



