फिरोजाबाद तख्ती डालकर सरेंडर करने पहुंचा आरोपी

 अरविंद कुमार श्रीवास्तव फिरोजाबाद रिपोर्ट
“मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूं मुझे पुलिस गोली न मारे”:फिरोजाबाद में हत्या का आरोपी गले में तख्ती डालकर सरेंडर करने पहुंचा थाने
फिरोजाबाद14 मिनट पहले

तख्ती डालकर सरेंडर करने पहुंचा आरोपी

फिरोजाबाद में अपराधियों पर शिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस के भय से अपराधी सरेंडर कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज थाने में देखने को मिला, जहां हत्या का आरोपी गले में तख्ती डालकर सरेंडर करने पहुंच गया। तख्ती पर उसने लिखा था कि “मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूं मुझे पुलिस गोली न मारे”।
वांछित है हत्या का आरोपी
एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देशन में जिले भर में अपराधियों पर कसे जा रहे अंकुश को लेकर मंगलवार को जिले के सिरसागंज थाने में धारा 147,148,302,504,506 के एक आरोपी ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस के मुताबिक एससी एसटी एक्ट के तहत हुई कार्रवाई के तहत आरोपी हिमांशु उर्फ हनी पुत्र संजय कुमार यादव उर्फ गुड्डू निवासी सीएल वाटिका कस्बा अरांव थाना सिरसागंज ने सरेंडर कर दिया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी।
गले में तख्ती डालकर पहुंचा आरोपी
पुलिस के मुताबिक हत्या का आरोपी गले में तख्ती डालकर थाने पहुंचा था। तख्ती पर लिखा था कि मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूं मुझे पुलिस गोली न मारे। उसकी तख्ती देखकर पुलिस अलर्ट हो गई तो उसने अपने हाथ खड़े कर दिए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिले भर में अपराधियों के विरूद्ध लगातार यह अभियान जारी रहेगा। एसएसपी ने बताया कि जिले भर में अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।
Subscribe to my channel


