*लोकेशन :-* सहरसा।
*संवाददाता :-* विकास कुमार 8877760777.
*स्टोरी :-* पेड़ से बांध कर चोर की पिटाई। सहरसा में बेंच चोरी कर 150 रूपए में बेचा। लोगों ने किया पुलिस के हवाले।
*एंकर :-* सहरसा से खबर निकल कर सामने आ रही है जहां आज बुधवार को सुबह में एक चोर गृह स्वामी का बैंच चुराकर एक दुकानदार के हांथो बेच दिया।जैसे ही स्थानीय लोगों को पता चला तो चोर को पकड़कर पेड़ में रस्सी से बांधकर पीटने लगा। उसके बाद देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी।उसके बाद स्थानीय लोग 112 नम्बर पर डाईल कर पुलिस को बुलाकर चोर को सुपुर्द कर दिया।घटना सदर थाना क्षेत्र के संत नगर वार्ड नं 18 की बतायी जा रही है।
जानकारी के अनुसार चोर का नाम मुकेश पासवान है पिता का नाम कैलाश पासवान है जो सदर थाना क्षेत्र के आजाद चौक का रहने वाला बताया जा रहा है।