Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
चित्रकूट नहर विभाग की तानाशाही किसानों की बड़ी परेशानी

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
चित्रकूट जनपद की तहसील राजापुर अंतर्गत चिल्ली मल पंप कैनाल के तीर धुमाई गन्गू माईनर से बरद्वारा की तरफ जा रहे नहर को कुछ दबंगो ने नहर विभाग के आधिकरियो की मिली भगत से जे सी बी के द्वारा तीन जगह नहर को बंधवा दिया है जिससे नहर के दोनो तरफ खडी फसल पानी में डूब गयी है लगभग 300 बीघे किसानों की फसल बर्बाद हो रही है नहर विभाग के अधिकारियो जिला अधिकारी चित्रकूट उप जिला अधिकारी राजापुर मंत्री चंदिका प्रसाद उपाध्धाय को फोन करके सूचना दिया गया सभी ने समस्या निदान के लिए कहा अभी तक नहर नहीं खुलवाया गया किसान परेशान हो रहे हैं कब होगा समस्या का निदान इस मौके पर सैंकड़ों किसान मौजूद रहे
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel

