Breakingएक्सक्लूसिवबिहार
सहरसा हार्डवेयर दुकान में हुई लगभग 50000 की चोरी

*हार्डवेयर दुकान में हुई लगभग 50000 की चोरी*
सहरसा पत्रकार सुभाष राम
सहरसा जिला के पतरघट प्रखंड अंतर्गत पंचायत किशनपुर कारू बाबा चौक के समीप हार्डवेयर के दुकान में लगभग 50000 की चोरी की घटना को अंजाम दिया हार्डवेयर दुकान के मालिक सनोज कुमार ने बताया कि रात में दुकान बंद कर घर चले गए थे लगभग 11:00 बजे दुकान मेरा बंद हो गया था उसके बाद जब हम सुबह दुकान खोलने आए तो देखें की दुकान का ताला टूटा हुआ है जिसमें मोटर वायरिंग 50 लीटर डीजल 50 लीटर पेट्रोल 10,000 नगद कैश चोरों ने लूट लिया आपको बता दें कि चोरों की इस घटना से किशनपुर चौक के सभी दुकानदारों काफी परेशान देखा गया
Subscribe to my channel



