Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिवबाँदा

बाँदा लोकतंत्र के महापर्व में यादव महासभा जिलाध्यक्ष देवराज यादव ने शत प्रतिशत मतदान करने हेतु दिलाई गई शपथ

Spread the love
unnamed

योगेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ

पूरा मामला ग्राम पंचायत अण्डौली में हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय यादव महासभा के जिलाध्यक्ष देवराज यादव ने शामिल होकर आयोजक टीम के द्वारा मिले स्नेह व सत्कार के लिए आभार व्यक्त किया व विशिष्ट अतिथि मण्डल उपाध्यक्ष आदरणीय महेन्द्र सिंह यादव जी (मित्र ट्रेडर्स- ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी बबेरू) ने सभी के उत्तम स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी। अण्डौली बनाम बेर्राव के मध्य हुये मैच में अण्डौली टीम के बेहतरीन प्रदर्शन से कप्तान धीरेन्द्र यादव के नेतृत्व में 191 रन का लक्ष्य देकर 50 रनों से जीत हासिल कर क्वार्टरफाइनल में पहुंची व अण्डौली टीम कप्तान राहुल वर्मा की टीम 142 रन पर सिमटी। इस मौके पर मुख्य अतिथि देवराज यादव ने सम्बोधित करते हुए उपस्थित ग्राम व क्षेत्र वासियों को लोकतंत्र के इस महापर्व में 100 प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाई व संविधान बचाने व देश हित में बाबा साहब अम्बेडकर जी के द्वारा मिले लोकतंत्र को बचाने के लिए जनेश्वर मिश्र, डॉ लोहिया व मान्यवर कांशीराम जी के पदचिन्हों पर चलने वाली सरकार बनाने हेतु आह्वाहन किया व वर्तमान समय में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को किसानों नौजवानों, मजदूरों, कर्मचारियों, खुदरा छोटे ब्यापारियों का शुभचिंतक व हितैषी बताया और अखिलेश यादव के कुशल नेतृत्व वाली सरकार बनाने हेतु आह्वाहन किया व सभी को नशामुक्त अभियान के लिए जागरूकता संदेश दिया व सभी को नशामुक्त होने की सपथ दिलाई गई और स्लोगन दिया
बन्द मुट्ठी की ताकत है कि आज उनकी जमीनें हिलने लगी हैं,हम सभी साथ हैं और मिलकर इस प्रदेश से दमनकारी नीतिज्ञों शोषणकारी ताकतों का सफाया करेंगें…
इस मौके पर आदरणीय बड़े भाई राममिलन यादव जी (पूर्व जिलाध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ), श्री हरिश्चन्द्र यादव जी, रामनरेश यादव जी(ब्लाक उपाध्यक्ष बबेरू युवा) सुरेन्द्र मौर्य, अवनीश श्रीवास्तव (नगर अध्यक्ष यूथ सपा), विनीत कुशवाहा कार्यक्रम के आयोजक रामनरेश आदि मौजूद रहे व कार्यक्रम आयोजक प्रिय अनुज जीतेन्द्र यादव जी (जीतू भैया), श्री नन्दकिशोर यादव, श्री बद्रीप्रसाद यादव, श्री अर्जुन यादव (लम्बरदार), दीनदयाल,ज्ञानचन्द्र,बब्बू ठेकेदार, राहुल,फेरन आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

No Slide Found In Slider.
anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com