उन्नाव पंच शील बुद्ध विहार में अयोजित भगवान बुद्ध और बाबा साहब के जीवन की पावन कथा

उन्नाव
गुडिया रावत उन्नाव रिपोर्ट
दिनांक 27/10/2021 दिन बुद्धवार को काली मिट्टी स्टेशन रोड गौतम बुद्ध नगर में पंचशील बुद्ध विहार में आयोजित भगवान बुद्ध व बाबा साहब डाक्टर भीम राव अम्बेडकर के जीवन की पावन कथा का आयोजन दिनांक 27 अक्टूबर दिन बुद्धवार भन्ते विजय रतन व सभी ग्राम वासियों और भिक्षुओं के सहयोग से आयोजित की जा रही है! जिसमें भगवान बुद्ध और बाबा साहब के जीवन की कथा कथा वाचक राधा बौद्ध शास्त्री निवासी चौधरी खेड़ा ( माखी ) व भन्ते प्रबुद्ध अम्बेडकर प्रचारक भिक्षु संघ सरण बौद्ध शास्त्री महामाया बुद्ध विहार लखीमपुर खीरी की सरस वाणी से भगवान बुद्ध व बाबा साहब के जीवन से सम्बन्धित कथा को सुनकर अपने जीवन को कतार्थ बनाये!
कथा का आयोजन दिन में 1 बजे से 4 बजे तक व रात्रि में 8 बजे से 12 बजे तक
इस मौके पर भिक्षु विजय रतन, भिक्षु श्रद्धा मित्र, भिक्षु विनयशील, भिक्षु, प्रज्ञा बौद्ध, व उपासक RPS समाचार ब्यूरो चीफ ललित कुमार, टेक चंद्र गौतम, मनोज कुमार, मुंशी लाल, शैलेंद्र कुमार, सूरज कुमार, रमेश चंद्र, नीरज गौतम, पंकज राठौर, राम खेलवान गौतम, मोनिका देवी, संगीता देवी आदि उपासक व भंते लोग उपस्थित रहे!