Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
फिरोजाबाद रेल विभाग के स्टॉफ द्वारा विश्वकर्मा जी की पूजा का आयोजन सम्पन्न कराया गया
रेल विभाग के स्टॉफ द्वारा विश्वकर्मा जी की पूजा का आयोजन सम्पन्न कराया गया

टूंडला फिरोजाबाद

रेल विभाग के स्टॉफ द्वारा विश्वकर्मा जी की पूजा का आयोजन सम्पन्न कराया गया!
टूंडला 17सितंबर, रेल विभाग द्वारा विश्वकर्माविश्वकर्मा पूजा का आयोजन समस्त विभाग के अधिकारीयों व कर्मचारियो द्वारा पूजा पाठ सम्पन्न कराये गए!
मिली जानकारी के अनुसार देवताओं के समस्त कार्यों के निर्माण भवन से लेकर आयुध के हथियार से तमाम शिल्प कलाओं मैं महारत मैं अग्रणी रहने बाले भगवान विश्कर्मा जी की विधी विधान से पूजा अर्चना की गईं जिसमें इंजीनियरिंग, सिंगल,वरिष्ठ खंड अभियंता केंद्रीय सुधार शाला उत्तर मध्य रेलवे के विभागों में बड़े ही हर्ष पूर्वक मनाया गया!
फिरोजाबाद से आवाज इंडिया लाइव अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel
