Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
फिरोजाबाद डायल 112 का सराहनीय कार्य

अरविंद कुमार श्रीवास्तव फिरोजाबाद रिपोर्ट

डायल 112 का सराहनीय कार्य पीआरवी 0 656 एक राहगीर बुजुर्ग अरविंद कुमार सन ऑफ विश्वेश्वर सिंह निवासी सुजातनगर पीएस पचोखरा अपने किसी कार्य से फिरोजाबाद जा रहे थे बेनीवाल के सामने पर चलती गाड़ी संख्या एमएच 31 एजी 4701का गुल्ला टूट गया और बीच NS2 पर जाम हो गई वहां पर खड़े एक 100 डायल 112 कर्मचारियों द्वारा तत्काल रोड को रोककर गाड़ी को साइड में खड़ा कराया गया नहीं तो बहुत बड़ा हादसा होने से बचाया गया साथ में बुजुर्ग महिला ने भी 112 पुलिस की तारीफ किया गया पीआरबी के कर्मचारियों द्वारा कार को बड़ी मशक्कत के साथ रोड के किनारे खड़ा कराया गया राहगीर अपने सकुशल घर के लिए रवाना किया गया
Subscribe to my channel


