चित्रकूट जिला अध्यक्ष मऊ तहसील अध्यक्ष विनय कुमार त्रिपाठी ने कहा जो किसानों के हित में कार्य करेगा उसी को हम वोट करेंगे

* चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
भारतीय किसान यूनियन इकाई चित्रकूट के जिलाध्यक्ष राम सिंह राही जिला महामंत्री अरुण कुमार पांडेय मऊ तहसील अध्यक्ष विनय कुमार त्रिपाठी ने कहा जो प्रत्याशी सरल होगा सौम्य होगा स्थानीय होगा और लोगों के बीच में रहकर के जनमानस की सेवा किया होगा उसी को करेंगे मतदान।**बाबा टिकैत के लगभग 20000 सदस्य जिस पार्टी को मतदान करेंगे निश्चित ही वह पार्टी जीत का परचम लहराएगी।*किसी दूसरे नंबर के प्रत्याशी को भी जीत के दहलीज में लेकर खड़े करने की क्षमता है भारतीय किसान यूनियन में*
बड़े-बड़े महारथियों का पूरा खेल बिगाड़ सकता है भारतीय किसान यूनियन*पैराशूट से लैंड किए हुए प्रत्याशीयो (बाहरी प्रत्याशियों) का नहीं करेगा सपोर्ट भारतीय किसान यूनियन ।*अब देखना यह दिलचस्प होगा कि भारतीय किसान यूनियन आखिर किस प्रत्याशियों को करता है सपोर्ट*और किसका करता है विरोध* इस मौके पर संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel



