आगरा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सामाजिक वर्ग संवाद कार्यक्रम में को संबोधित किया
अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट
आगरा होटल मार्ग रॉयल नॉर्थ ईदगाह में आयोजित सामाजिक वर्ग संवाद कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री मिनिस्टर पीयूष गोयल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा 10 फरवरी को फूल वाला बटन दबाकर भारी बहुमत से जिताए।दक्षिणी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी योगेंद्र उपाध्याय जी का आज प्रातः वार्ड 30 मेंकेंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जनसंपर्क किया बेलनगंज में दक्षिण विधानसभा के प्रत्याशी योगेंद्र उपाध्याय के लिए वोट मांगे जनसंपर्क मानस नगर चौराहे, से प्रारंभ होकर कृष्ण गोपाल स्कूल, होते हुए आनंद चौक, क्षेत्र में भ्रमण हुआ। उसके उपरांत दोपहर 1:00 बजे बाल्मिक समाज की एक विशाल बैठक बाल्मीकि बस्ती, नूरी दरवाजा पर आयोजित की गई। दोपहर 2:30 बजे सिंधी समाज 3 .00 बजे घड़ी भदोरिया में क्षेत्र की जनता के साथ बैठक की गई। दूसरी तरफ दोपहर 3:00 बजे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का मनकामेश्वर मंडल बेलनगंज, बांस दरवाजा, होते हुए क्षेत्र में जनसंपर्क वर्क उसके उपरांत 5:00 बजे होटल मार्क रॉयल पुलिस लाइन पर एक सामाजिक बैठक का भी आयोजन किया गया ।
जनसंपर्क के दौरान अजय गर्ग, सोनू, दीपक खरे, संजय वरदान, संजय राकेश जैन पार्षद, इंद्रजीत आयॆ,बॉबी लाले प्रकाश चंद सोनी, शैलू शर्मा, नितेश, प्रवेंद्र जैन , राहुल आर्य,शिवहरे ,आदि लोग उपस्थित थे।
प्रमेंद्र जैन