फिरोजाबाद पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश
पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश

फिरोजाबाद: पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश
-दो आरोपियों के पास से चोरी की छह बाइक बरामद
फिरोजाबाद। थाना मटसेना पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो आरोपियों से चोरी की छह मोटरसाइकिल बरामद की हैं। पुलिस इनके अन्य सदस्यों की जानकारी में भी जुटी है।
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना मटसेना पुलिस को सूचना मिली कि वाहन चोरी करने वाले गिरोह के कुछ साथी वाहन चोरी करने की फिराक में हैं। पुलिस ने इटौरा चैराहा लेखराजपुर के पास चेकिंग शुरू कर दी। जहां पुलिस को देखकर एक बाइक पर सवार दो युवक भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम छत्रपाल उर्फ लालू पुत्र सत्यराम निवासी लेखराजपुर थाना मटसेना और संदीप सिंह पुत्र अशोक कुमार निवासी पीथनी मटसेना को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक बुलेट समेत कुल 6 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं।
पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि वह ऐसे लोगों की मोटरसाइकिल चोरी करते हैं जो बाइक खड़ी करके किसी काम के लिए जाते हैं। वह बाइक खड़ी करने वाले पर नजर रखते हैं। उनका एक साथी उस बाइक स्वामी के पीछे-पीछे तक जाता है और उसके अंदर घुसते ही मास्टर चाबी से लॉक खोलकर बाइक चोरी कर देते हैं। ऐसी घटनाओं को वह बैंक या भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर अंजाम देते हैं, जिससे कोई उन पर शक न कर सके। दोनों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि आरोपी नंबर प्लेट बदलकर घूमते थे, बाहर बेच देते थे। एक हाथरस और एक बुलट धौलपुर राजस्थान की मिली हैं, अन्य की जानकारी की जा रही है।
फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel


