सहरसा एसपी प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कुल 30 लोगों को ऑपरेशन मुश्कान के तहत दिया मोबाइल।
सहरसा एसपी प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कुल 30 लोगों को ऑपरेशन मुश्कान के तहत दिया मोबाइल।

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* सहरसा एसपी प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कुल 30 लोगों को ऑपरेशन मुश्कान के तहत दिया मोबाइल।
*एंकर :-* खबर बिहार के सहरसा जिले से आ रही है जहां चोरी की गई मोबाइल बरामद मामले को लेकर एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने आज शनिवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता किया।प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कुल 30 लोगों को ऑपरेशन मुश्कान के तहत मोबाइल दिया।मोबाइल मिलने से लोगों में काफी खुशी झलक रही थी।इससे पहले भी सहरसा पुलिस के द्वारा चोरी हुई मोबाइल बरामद कर ऑपरेशन मुश्कान के तहत लोगों के बीच बांटा गया था।
एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बिहार पुलिस के द्वारा ऑपरेशन मुश्कान चलाया गया था।उसी के अंतर्गत सहरसा पुलिस के द्वारा चोरी की गई मोबाइल,या छिनतई की गई मोबाइल का लगातार ट्रेकिंग किया जा रहा था।और पुलिस के द्वारा रिकवर भी कर लिया गया।इससे पूर्व भी मोबाइल रिकवर हुआ था जो वास्तविक स्वामी को दे दिया गया था।और इसी कड़ी में आज भी कुल 30 मोबाइल वास्तविक स्वामी को दिया गया।वो भी उसी को दिया गया है जो सनहा दर्ज करवाया चोरी का या गुम होने का उसी को मोबाइल सुपुर्द किया जा रहा है।उन्होंने ये भी बताया कि कुछ कुछ ऐसे भी मामले हैं मोबाइल का जो चोरी हुई है या स्नेचिंग हुआ है तो उसका केस दर्ज हुआ है तो वो माननीय न्यायालय के द्वारा ही मुक्त होने पर दिया जाएगा।
Subscribe to my channel

