सहरसा बिहार सहरसा में BA पार्ट 1 के छात्र को भून डाला। सरेआम अपराधियों ने मुंह में पिस्टल घुसाकर मार दी गोली। विरोध में लोगों ने किया हंगामा
सहरसा में BA पार्ट 1 के छात्र को भून डाला। सरेआम अपराधियों ने मुंह में पिस्टल घुसाकर मार दी गोली। विरोध में लोगों ने किया हंगामा

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले में बेख़ौफ़ बाईक सवार अपराधियों ने 18 वर्षीय युवक को बीच रोड पर गोली मारकर हत्या कर दिया। गोली मारने का लाईव वीडियो आया सामने।घटना बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र के बैजनाथपुर चौक के पास की बताई जा रही है। वहीं इस घटना को लेकर गुस्साए लोगों ने घंटों रोड जाम कर किया उग्र प्रदर्शन।
मालूम हो कि युवक का नाम अमित कुमार है जो सहरसा जिले के गम्हरिया वार्ड नं 12 का रहने वाला बताया जा रहा है। अमित कुमार बीए का छात्र था और आज वो घर पर था उसी समय किसीका फोन आया उसी फोन पर वो अपने घर से निकला बैजनाथपुर। जहाँ अपराधियों के द्वारा दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। गोली मारने का लाइव वीडियो भी आया है सामने। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बेख़ौफ़ बाईक सवार अपराधी कैसे गोली चला रहा है।वहीं इस घटना को लेकर आक्रोषित लोग घंटो सहरसा मधेपुरा रोड को जाम कर उग्र प्रदर्शन किया। घटना की सूचना मिलते ही दल बल के साथ अंचल इंस्पेक्टर राजमणि आक्रोषित लोगों को समझा बुझाकर रोड पे लगे जाम को हटवाया।और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर तफ्तीश में जुट गई।
वहीं मृतक के पिता की माने तो वो घर पर था और तुरत स्नान कर खाना खाया।उसके बाद गौरव नाम के लड़का का फोन आया उसी के फोन पर निकला और फिर दोनो साथ ही बैजनाथपुर चौक पर आया।जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी ।उन्होंने इस हत्या को लेकर प्रशासन से मांग किया जो उक्त लड़के के साथ निकला था उसकी गिरफ्तारी हो और जो अपराधी इस घटना को अंजाम दिया उसको फांसी की सजा हो।
इस घटना को लेकर डीएसपी एज़ाज़ हाफिज मनी ने बताया कि गोली मारकर एक युवक की हत्या अपराधियों के द्वारा की गई है।टीम गठित की गई है।पुलिस के द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापामारी की जा रही है।बहुत जल्द अपराधी पुलिस के गिरफ्त में आएगी।
Subscribe to my channel


