फिरोजाबाद धनगर महासभा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने डॉक्टर बोधिसत्व भारत रतन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का एवं जैन धर्म के प्रवर्तक महावीर स्वामी का जन्मोत्सव मनाया गया

टूंडला फिरोजाबाद
धनगर महासभा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने डॉक्टर बोधिसत्व भारत रतन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का एवं जैन धर्म के प्रवर्तक महावीर स्वामी का जन्मोत्सव मनाया गया जन्मोत्सव पर बोलते धनगर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह धनगर एडवोकेट ने कहा कि डॉक्टर बी आर अंबेडकर का जन्म 1891 को इंदौर में मध्य प्रदेश में महू में हुआ था असिम कठिनाइयों से देश विदेश जाकर डिग्री प्राप्त की दलित अछूतों पिछड़ों अल्पसंख्यक नारी समाज स्वतंत्रता समानता दिलाने का संकल्प लिया एससी एसटी ओबीसी को अधिकार बाबा साहब ने दिलाया युग प्रवर्तक जैन महावीर स्वामी ने सभी प्राणियों को जीने हत्या पाप ना करने हिंसा बंधुत्व शिव मार्ग पर चलने का संदेश दिया ऐसे महापुरुषों डॉक्टर भीमराव अंबेडकर व महावीर स्वामी के कार्य व सिद्धांतों से प्रेरणा लेनी चाहिए जन्मोत्सव के दौरान भगवान सिंह तंवर एडवोकेट जयंती प्रसाद धनगर राहुल धनगर बीडीसी हरेंद्र धनगर कुलदीप धनगर हरीश धनगर अशोक कुमार धनगर रूपेंद्र धनगर सत्येंद्र धनगर देवेंद्र धनगर बाबू राम धनगर श्याम बाबू धनगर जितेंद्र धनगर आदि लोगों ने समारोह में माल्यार्पण कर जयंती में भाग लिया
अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट फिरोजाबाद
Subscribe to my channel

