सहरसा कोरोना से बचाव हेतु:प्रखंड विकास पदाधिकारी आर्य गौतम एवम अंचल पदाधिकारी शुक्रांत राहुल के नेतृत्व में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान

सहरसा ब्यूरो चीफ सुभाष राम
प्रखंड विकास पदाधिकारी आर्य गौतम एवं अंचल पदाधिकारी शुक्रांंत राहुल के नेतृत्व में साथ में पस्तपार शिविर प्रभारी जितेंद्र कुमार ने अपने पूरे दल बल के साथ मौजूद थे आम आवाम को देखने के बाद हरकंप मच गया। पस्तपार बाजार के विभिन्न चौक चौराहों से लेकर पुरे बाजार परी क्षेत्र में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। इसके अलावा पस्तपार बाजार में भ्रमण कर लोगों को कोविड-19 के नियमों को शत-प्रतिशत पालन करने को लेकर जागरूक किया गया। इसके अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल पदाधिकारी ने तमाम छोटे बड़े दुकानदारों सहित आम आवाम से कोविड-19 के नियमों को सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया।
मास्क चेकिंग अभियान के दौरान के निर्देश पर बिना मास्क के कई दुकानदारों एवं वाहन चालकों से पचास रुपए का चालान भी काटा गया। इस दौरान सांख्यिकी पदाधिकारी राकेश कुमार एवम कई पंचायतों के नवनिर्वाचित ग्राम कचहरी के सरपंच भी मौजूद थे। पस्तपार सरपंच पति अरविंद यादव,कपिल यादव, पप्पू कुमार,धबौली पश्चिमी से सरपंच रूपेश मिश्र जम्हरा से दीपक कुमार, पामा सरपंच रामाधीन मेहता, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Subscribe to my channel



