Breakingएक्सक्लूसिवबिहार
सुपौल नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि से शपतग्रहण करवाया

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।
एंकर:-मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय स्थित प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत के प्रतिनिधियों को BDO, श्रीमती आशा कुमारी के द्वारा शपतग्रहण करवाने एवं चुने गए उपमुखिया, उपसरपंच, को परिचय पत्र देने का है।
प्रखंड परिसर स्थित टी पी सी भवन में क्षेत्र के सभी पंचायत प्रतिनिधियों को शपतग्रहण करवाया जाता है।
साथ हीं उपमुखिया एवं उपसरपंच का निर्विरोध चुना गया हो या फिर मतदान कर चुनवाया गया हो सभी को शपतग्रहण करवा परिचय पत्र दिया जाता है।
वहीं शपतग्रहण में आए प्रतिनिधि एवं चुने गए उपमुखिया, उपसरपंच ने जनता को जिताने के लिए हार्दिक बधाई दी।
साथ हीं जनता का सेवा करने का वादा भी किया।
बाईट:-प्रतिनिधि।
Subscribe to my channel



