Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
फिरोजाबाद भाजपा दल है दलदल नही: स्वतंत्र देव सिंह

फ़िरोज़ाबाद की भाजपा अनुसूचित मोर्चा द्वारा सिरसागंज में ज़िला सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें मुख्य अतिथि स्वतंत्र देव सिंह प्रदेश अध्यक्ष ने कहा भाजपा दल है दलदल नही। मोदी जी पक्का मकान देते हैं तो धर्म के आधार पर नहीं देते l
अनुसूचित मोर्चा के फ़िरोज़ाबाद महानगर अध्यक्ष रामबहादुर शंखवार,ज़िला अध्यक्ष प्रशांत (आशु) चक, सोनू चक जिला मीडिया प्रभारी, अभिषेक कठेरिया नगर अध्यक्ष,
फ़िरोज़ाबाद सांसद डॉ चंद्रसेन जादौन,जयवीर सिंह, पुर्व मंत्री, अतुल प्रताप सिंह, जिला सहकारी बैंक अध्य्क्ष,भाजपा नगर ज़िला अध्यक्ष केशव गुप्ता, मंच संचालक अविनाश सिंह (भोले) महामंत्री , डॉ शोभित सिंह जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ आदि कार्यकर्ता इस अनुसूचित मोर्चा के भव्य सम्मेलन में मौजूद रहे।
सिरसागंज से ललित यादव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel


