
*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* बाढ़ की पानी से शिव मंदिर हुआ जलमग्न।बाबा भोलेनाथ पानी में समाये।श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले से खबर आ रही हों जहां महिषी प्रखंड अंतर्गत बघवा पंचायत स्थित पुनाचरही बाबा वचेश्वर नाथ मनोकामना मंदिर परिसर में बाढ़ का पानी घुसा।बाबा भोले नाथ पानी में समा गए हैं।लेकिन बाबा भोलेनाथ में श्रद्धालुओं की इतनी बड़ी आस्था है कि श्रद्धालुओं की सावन की अंतिम सोमवारी को भीड़ उमड़ पड़ी है।तस्वीर के माध्यम से साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे श्राद्धालु महिला हो या पुरुष मंदिर परिसर में पानी में घुसकर बाबा का पूजा करने आये हैं और पानी में समाए हुआ बाबा भोले नाथ पर जल चढा रहे है।इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि जो मन से बाबा का पूजा करते हैं उनका मनोकामना बाबा भोले नाथ पूरा करते हैं।
श्राद्धालु राजकुमार सिंह की माने तो ये मनोकामना लिंग है।जो भक्त मन से आते है जिस मनोकामना से आते हैं उनका मनोकामना पूरा होता है। ये बाबा बचेश्वर मंदिर है जो दो वर्ष पुराना है।यहां दरभंगा, खगड़िया, मधुबन्नी और नेपाल के लोग पूजा करने आते है।ये आप देख रहे हैं कि सरकार की उदासीनता के कारण इस मंदिर का क्या हाल हो गया है।कई बार हमलोगों ने सरकार के पास सवाल रखा था,कई दल के मंत्री इस होकर जाते हैं लेकिन कोई मंत्री इस मंदिर को देखता नहीं है।
महिषी प्रखंड अंतर्गत बघवा पंचायत स्थित पुनाच रही वाचेस्वर नाथ मनोकामना मंदिर के परिसर में पानी घुसा हुआ है और बाबा वाचेस्वर नाथ पानी में समाए हुए है।