फिरोजाबाद यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा जन विश्वास यात्रा में हुए सामिल ,सपा बसपा ओर असबुद्दीन ओवेशी पर निशाना साधा

*फ़िरोज़ाबाद*
एंकर -गुरुबार को फ़िरोज़ाबाद में बीजेपी की जन विश्वास यात्रा निकाली गई ,जिसमे शामिल हुए यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश कुमार शर्मा पहुचे ,शिकोहाबाद में जनसभा सभा के दौरान बीजेपी सरकार की उपलब्धी गिनाई ओर सभी विरोधी दलों पर शब्दो के बाड चलाये,इस दौरान मीडिया से भी रूबरू हुए
1-कहा की बीजेपी सबका साथ सबका विकास लेकर काम कर रही है कांग्रेश से पूछना चाहिए वह हिंदुत्व पर आरोप लगा रही है ,राम भक्तो पर गोलियां चलवाई ,हमारी जो भी योजना आयी है बिना जाती धर्म के दिया है
2-आज के दौर में सपा बसपा ओर काग्रेश बीजेपी से तुलना करके चर्चा में आना चाहती है ,बीजेपी पार्टी बिना भेद भाव के शासन करती है ,आज सपा को डर है बसपा से बसपा से कांग्रेस को डर है और काग्रेश पार्टी को डर है admim पार्टी से डर है ,आज अपने को बीजेपी के समक्ष खड़ा करके अपने को चुनाव उपास्थि दर्ज कराना चाहती है ,जिस प्रकार नोकरी दी गयी किसानों की आय दुगनी की गई है ओर पंच नदियों को जोड़ने का काम किसी ने नही किया बीजेपी ने किया ,
3-बीजेपी के दुष्प्रचार करने लिय कई प्रकार के टीयूट आएंगे ,कुछ लोग टीयूटर नेता है और टीयूटर टीयूटर खेलना जानते है ,वो जमीन पर आएगा तो पता चलेगा बीजेपी ने कितना काम किया है।
अरविंदकुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
फिरोजाबाद
Subscribe to my channel

