नए बस स्टैंड को दुरुस्त करने में जुटा निगम, आयुक्त ने दिए सख्त निर्देश।
नए बस स्टैंड को दुरुस्त करने में जुटा निगम, आयुक्त ने दिए सख्त निर्देश।

*लोकेशन :-* सहरसा
*संवाददाता :-* विकास कुमार 8877760777
नए बस स्टैंड को दुरुस्त करने में जुटा निगम, आयुक्त ने दिए सख्त निर्देश।
सहरसा नगर निगम क्षेत्र के सुपर मार्केट स्थित नए बस स्टैंड में यात्रियों और बस चालकों को हो रही परेशानियों को लेकर नगर आयुक्त प्रभात कुमार झा ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने बस स्टैंड में शौचालय और पेयजल की बेहतर व्यवस्था, बाहरी परिसर में यात्री शेड, बस मैकेनिक के लिए स्थाई शेड और बस एसोसिएशन के लिए कार्यालय निर्माण का आदेश दिया।
इसके अलावा बस स्टैंड के एग्जिट प्वाइंट पर अवैध रूप से चल रहे होटलों को हटाकर अन्य जगह विस्थापित करने की बात कही गई।
मालूम हो कि एग्जिट प्वाइंट पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर ‘राजू होटल’ नामक कैंटीन संचालित होने से बसों के आवागमन में परेशानी हो रही है।
नगर निगम ने बस स्टैंड परिसर को व्यवस्थित और यात्रियों के लिए सुविधाजनक बनाने की प्रक्रिया तेज कर दी है।
Subscribe to my channel


