Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव

फिरोजाबाद सूचना का अधिकार टास्क फोर्स के जिला कार्यालय अहाता शोभाराम पर एक आवश्यक बैठक का आयोजित हुई

Spread the love

पंडित श्याम शर्मा मंडल प्रभारी

आज दिनांक 13 दिसंबर 2021 को सूचना का अधिकार टास्क फोर्स के जिला कार्यालय अहाता शोभाराम पर एक आवश्यक बैठक का आयोजित हुई जिसमें जिला चेयरमैन टास्क फोर्स डॉ बीएस गौतम ने कहा कि खंड विकास कार्यालय टूंडला में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर व्याप्त है जिसके चलते आम जनता जनार्दन एवं ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान बंदरबांट के चलते नहीं हो पा रहे हैं जिसे टास्क फोर्स कतई बर्दाश्त नहीं करेगा उन्होंने बताया कि विकासखंड टूटना की ग्राम पंचायत नगला पुनू मे पंचायत सचिव अनुराग और ग्राम प्रधान पेयजल की व्यवस्था हेतु आई धनु राशि का बंदरबांट कर रहे हैं जिसकी सूचना सक्रिय कार्यकर्ता मनोज के द्वारा 17 नवंबर 2021 को समस्या समाधान हेतु प्रार्थना पत्र जिला विकास अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी जिस पर विभागीय अधिकारियों ने अनदेखी कर की समस्या का समाधान करना तो दूर की बात उल्टा आवेदक को ही धमकाने लगे और सूचना अधिकार द्वारा मांगी सूचना दिनांक 11_11 _2021 के आवेदन वापस करबाने के लिए दवाब बनाया जा रहा है जबकि जिला विकास अधिकारी ने दिनांक 15 दिसंबर 2021 को सूचना का जवाब एवं की गई कार्यवाही के संबंध में तलब किया है बैठक में दिगंबर सिंह वेद प्रकाश

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com