बांदा आग लगने से लगभग आधा दर्जन घरों में सामान व सोने चांदी के आभूषण जलकर हुये राख
* बांदा उत्तर प्रदेश न्यूज़
जनपद में एक बार फिर आग का तांडव देखने को मिला है जिसके चलते घरों में अचानक आग लगने से लगभग आधा दर्जन घरों का सामान जलकर राख हो गया है जिसमे सोने चांदी के आभूषण भी आग की चपेट वहीं पर एक बाइक दहेज देने के लिए रखी थी वह भी जलकर खाक हो गई
बताते चलें की लड़की की शादी का सारा सामान भी आग की चपेट में आ जाने से राख हो गया है इसके चलते ग्रह स्वामी का बुरा हाल हो रहा है और ग्रह स्वामी रो-रो कर परेशान हो रहे हैं
आपको बता दें कि पूरा मामला बांदा जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत मरका थाना क्षेत्र के मऊ के मजरा का है जहां पर मऊ के मजरा में अचानक लगभग आधा दर्जन घरों में भीषण आग लगने से सामान जलकर राख हो गया है जिसमें रजा हुसैन पुत्र इद्दु उम्र 65 वर्ष जिनका गेहूं लही चना गद्दा रजाई 500 ग्राम चांदी का बिछुवा 250 ग्राम पायल 5 ग्राम मंगलसूत्र 10 ग्राम सोने की बिजली अंगूठी तोड़िया सहित सारा सामान जलकर खाक हो गया है जिनकी अनुमानित क्षति लागत ₹311500 आंकी गई है
वही दूसरे घर में निजामुद्दीन पुत्र राजा हुसैन जिनका लाही चना गेहूं व ₹30000 नकदी जलकर खाक हो गया है जिनकी कुल अनुमानित क्षति ₹54000 लगाई गई है
वही लाल मोहम्मद पुत्र याकूब जिनका गेहूं मसूर लाही चना महुआ चावल अरहर गद्दा रजाई टीवी पंखा चांदी की पायल ढाई सौ ग्राम 500 ग्राम बिछुआ 5 ग्राम मंगलसूत्र जलकर राख हो गया है जिसकी अनुमानित क्षति ₹794375 की आंकी गई है
इसी क्रम में नसीमुद्दीन पुत्र रजा हुसैन जिनका सारा सामान जलकर खाक हो गया है जिनकी अनुमानित क्षति ₹355800 आंकी गई है जिसके चलते लगभग आधा दर्जन घरों का सारा सामान जलकर खाक हो गया है वहीं सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल के द्वारा जाकर किया गया मुआयना मौके पर बबेरू तहसील के समाजवादी पार्टी के विधायक विशंभर यादव, जिला पंचायत सदस्य इंद्रजीत यादव ग्राम प्रधान राजू मिश्रा उर्फ कृष्ण कांत मिश्रा समाजसेवी शैलेंद्र त्रिपाठी विद्यासागर द्विवेदी आदि मौजूद रहे आग पीड़ितों द्वारा जानकारी प्राप्त
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया