सहरसा बिहार नवपदस्थापित पस्तपार शिविर प्रभारी मनीष कुमार ने बैठक किए
नवपदस्थापित पस्तपार शिविर प्रभारी मनीष कुमार ने बैठक किए

सुभाष राम रिपोर्ट
सहरसा जिला
पस्तपार पुलिस शिविर में आज शिविर प्रभारी मनीष कुमार ने जनप्रतिनिधि एव व्यवसाइयो के साथ पुलिस शिविर क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने की एव पस्तपार बाजार में पुलिस गस्ती बढ़ाने की मांग किया।
वही पुलिस शिविर प्रभारी मनीष कुमार ने कहा कि आप सभी के सहयोग से पस्तपार पुलिस आपके सेवा में सदैव तत्पर रहेगी। पस्तपार पुलिस शिविर प्रभारी मनीष कुमार ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण अपराध का ग्राफ जो बढ़ा है उस पर पुलिस की निगरानी रहेगी । थाना क्षेत्र में अमन चैन बना रहे , लगातार वाहन चेकिंग , शराब कारोबारी पर खास नजर है , वही क्षेत्र में कॉरेक्स , नशे की गोली एव प्रतिबंधित मादप पर्दाथों के सेवन करने वाले एव बिक्री करने वालो पर सख्त निगरानी रहेगी। वही इस मौके पर महेंद्र चरण यादव, समाज सेवी पप्पू यादव, अखिलेन्द्र नारायण सिंह, मो० जकरिया, संतोष यादव ,हरेराम बढ़ई, अनिल कुमार, सुमन सिंह,सुरेश यादव, बलवंत सिंह,शम्भु कुमार, इयान शर्मा, पर्वत कुमार, पिंकेश कुमार, राजा यादव, अशोक यादव , सुशीला देवी, गौरीशंकर यादव, फिरोज आलम, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एव व्यवसाई मौजूद थे।
[11/30, 23:36] Anupam: चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
ऐचवारा में pcf धान केंद्र की जांच की गई
चित्रकूट जनपद के तहसील मानिकपुर अंतर्गत उप जिला अधिकारी मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव के द्वारा धान केंद्र पर पहुंचकर जांच की गई सीरियल से धान खरीद करने के निर्देश दिए गए मौके पर दो व्यक्तियों द्वारा 58 कुंटल धान बेचा गया तीसरे व्यक्ति के धान की खरीद चल रही थी मौके पर विभागीय अधिकारी कर्मचारी पुलिसकर्मी आम जनमानस किसान मौजूद रहे
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel

