बाँदा घटिया सीसी रोड व पुलिया निर्माण कार्य से ग्रामीण हुए आक्रोशित.

योगेन्द्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ

एंकर – शहर से सटे ग्राम पंचायत मवई बुजुर्ग गांव में विधायक निधि के द्वारा सीसी रोड निर्माण का कार्य कराया जा रहा है जिसमें शुरुआत से ही तमाम अनियमितता देखने को मिल रही है , जहाँ पर नालियों को मरम्मत करने के लिए जो ईट लगाई जा रही है वो पूरी तरह से खराब व काली पडी ईट का प्रयोग किया जा रहा है ईट तुरंत टूट जा रहीं हैं लोगों का आरोप है कि जानबूझकर ठेकेदारो के द्वारा खराब काम करवाया जा रहा है कहने पर भी नहीं मान रहे हैं ठेकेदार के लोग , जिससे आसपास के ग्रामीण आक्रोशित हैं लोगों ने आरोप लगाया कि बहुत सारी अनियमितताएं सीसी रोड पर देखने को मिल रही है ,
तो वही पास के उदयभान , ईशू प्रजापति व सुखराज वर्मा ने बताया कि पुलिया निर्माण में भी अनियमितता घटिया काम करवाया जा रहा है , पुरानी पुलिया में इट जोडकर बना कर खाना पूर्ति कर रहे हैं .
बाइट- सुखराज वर्मा ग्रामीण
बाइट- इशू प्रजापति स्थानीय .
Subscribe to my channel



