सेप्टिक टैंक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, कारोबारी फरार
सेप्टिक टैंक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, कारोबारी फरार

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* सेप्टिक टैंक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, कारोबारी फरार।
*एंकर :-* बिहार में छह साल से पूर्ण शराबबंदी है इसके बावजूद शराब तस्कर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। शराब की तस्करी के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। और आए दिन पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। कभी एम्बुलेंस में रखे ताबूत से शराब मिल रहा है तो कभी ट्रक में बने तहखाना से शराब की खेप बरामद हो रही है। इस बार तो शराब माफिया ने शराब तस्करी का गजब तरीका अपनाया। हम बात बिहार के सहरसा जिले की कर रहे हैं जहां शराब तस्करों ने पुलिस की आंख में धूल झोकने की कोशिश की। शराब माफिया ने तस्करी का एक बार फिर नया तरीका इजाद किया। इस बार सेप्टिक टैंक को शराब रखने का नया ठिकाना बनाया। जहां से शराब का कारोबार किया जा रहा था। लेकिन इस बात की गुप्त सूचना पुलिस को किसी ने दे दी। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर सेप्टिक टैंक से भारी मात्रा में विदेशी शराब की बोतलें बरामद की। उत्पाद विभाग की टीम ने शहर के बंफर चौक स्थित एक मकान के सेप्टिक टैंक से शराब बरामद किया। बरामद शराब की कीमत करीब पांच लाख रुपये बतायी जा रही है। हालांकि छापेमारी के दौरान शराब कारोबारी मौके से फरार हो गया। उत्पाद विभाग की कार्रवाई से ईलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
*BYTE :-* राजकिशोर सिंह, उत्पाद अधीक्षक, सहरसा।
Subscribe to my channel


