Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
बाँदा बांदा पशु आरोग्य मेले का किया गया आयोजन

योगेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ 
पूरा मामला बांदा जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत विकासखंड कमासिन का है जहां पर विकासखंड कमासिन के गांव पछौहा में किया गया पशु आरोग्य मेले का शिविर का आयोजन जिसमें शिविर लगाकर पशुपालकों को पशु चिकित्सकों के द्वारा दी गई जानकारी और बताया गया कि पशुओं में क्या क्या बीमारी पाई जाती है और पशुओं का किस प्रकार से रखरखाव किया जा सकता है जिसके चलते शिविर कैंप लगाकर पशु चिकित्सकों के द्वारा आज हो लोगों को दी गई जानकारी और दी गई निशुल्क दवाएं और इस समय मौजूदा हालत में पशुओं में होने वाले रोगों के बारे में भी पशुपालकों को शिविर के माध्यम से किया गया जागरूक जिसके चलते पशु आरोग्य
Subscribe to my channel



