पाकुड: रक्तदान के लिए लोगों को करे जागरूक : जे एस ए सी एस

पाकुड़ से राजकुमार भगत की रिपोर्ट
पाकुड़ । विभिन्न जिलों में रक्तदान में हो रही बाधाओं को देखते हुए रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतू चेंबर एंड झारखंड स्टेट कंट्रोल सोसायटी (जेएसऐसीएस )की एक बैठक ऑनलाइन गुगल मीट के माध्यम विचार विमर्श किया गया। बताया की ग्रामीण क्षेत्रों में रक्त दान हेतू जागरूकता की बहुत ही आवश्यक है। रक्त कोष को 24 घंटे खोलने में आ रही परेशानियों को हल करके 24 घंटे रक्त कोष खोलने की व्यवस्था करने की बात कहीं गई। जेएसऐसीएस के निदेशक भूवनेश सिंह ने राज्य के सभी चेंबर के पदाधिकारियों से आग्रह किया की सभी चेंबर रक्तदान शिविर का आयोजन कर एवं लोगो मे सेवा भावना जगाए ।रक्त दान संबंधित जागरूकता हेतू सोशल मिडिया के माध्यम को इस्तेमाल कर प्रचार प्रसार करे। लोगों के बीच जन्म दिवस, सालगिरह, पृत पक्ष आदि में रक्त दान करने हेतू प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य में रक्त की कुल खपत 3.5 लाख युनिट की है। जिसमें पिछले वर्ष मात्र 2 लाख रक्त की आपूर्ति विभिन्न रक्त कोष के माध्यमो से हो पाई ।अभी भी झारखंड मे हम 1.5 लाख युनिट रक्त प्रति वर्ष की कमी रह जाती है। सरकार ने प्रत्येक जिलें में 5 रक्त कोष निजी क्षेत्रों के माध्यम से खोलने का निर्णय लिया है । जिसमें लगभग 60 लाख की अनुमानित राशि एक रक्त कोष खोलने मे आयेगी। अगर निजी क्षेत्र से कोई खोलना चाहे तो कागजी प्रकिया मे चेंबर हर संभव मदद करेगी। बैठक में
फैडरेशन के अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा, महासचिव राहुल मारू, संथाल परगना क्षेत्रिय उपाध्यक्ष आलोक मल्लिक कार्यकारिणी सदस्य अमित शर्मा, विकास विजयवर्गीय, गिरीडीह से राकेश अग्रवाल, जमशेदपुर से सार्थक अग्रवाल, दुमका चेंबर सचिव मनोज घोष, गोडा़ चेंबर से प्रीतम गडोरिया, पाकुड़ चेम्बर से निर्मल जैन, संजीव कुमार खत्री, आफ्ताब आलम, राजीव भगत, आदि ने बैठक में हिस्सा लिया।
Subscribe to my channel

